ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। रविवार को उत्पाद सिपाही भर्ती की परीक्षा 4 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। चार परीक्षा केंद्रों पर 1235 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 350 परीक्षार्थी परीक्षा से दूर रहे। एसबीपी विद्या विहार, गुरुधाम परीक्षा केंद्र पर 432 परीक्षार्थियों में 112 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 612 में 145
परीक्षार्थी, सीएनडी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 252 में 59 परीक्षार्थी, एल एन डी परीक्षा केंद्र पर 324 में 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए डीटीओ प्रेम कांत सूर्य, इंस्पेक्टर अमेरिका परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें