ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सांझोतरी समीप से पुलिस ने सब्जी की आड़ में तस्करी कर ले जा रहे 691 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से शराब की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने छापेमारी कर सांझोतरी समीप से एक पिकअप वाहन से 691 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया। शराब का
कार्टून आलू के बोरा के नीचे छुपा कर रखा गया था। साथ ही शराब तस्कर नारायणपुर भवानीपुर भागलपुर निवासी कारे कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब हंसडीहा से खगड़िया ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, सभी शराब टेट्रा पैक वाला है। गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें