ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 9 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी पुलिस ने कोलकाता से बेगूसराय जा रहे जगदंबा ट्रैवल्स में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में महंगी विदेशी शराब के साथ 9 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर में बस का चालक खलासी सहित अन्य लोग शामिल है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, पुलिस को सूचना गुप्त मिली थी कि, जगदंबा ट्रैवल्स में अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। इसके उपरांत अवर निरीक्षक पंकज किशोर, अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ बौंसी बस स्टैंड के समीप उक्त बस को
रोका गया। अचंभित करने वाली बात तो यह थी कि पूरी बस खाली थी और उसमें मात्र 9 लोग ही सवार थे। जो शराब की तस्करी में संलिप्त थे। जब बस की छानबीन की गई तो विभिन्न बैगो में रखे महंगी ब्रांड के विदेशी शराब, बीयर की कैन, कुल 165 लीटर को जप्त किया गया। गिरफ्तार तस्करों में अरविंद पासवान बेगूसराय, मो इसराइल बरौनी, दीपक कुमार पिता रामानंद राय बेगूसराय, रंजीत निषाद एवं उसकी पत्नी शांति देवी मंराची पटना, कंचन प्रवीण पति मो आजम बेगुसराय मो. राजू पिता बदरुद्दीन हबीबपुर भागलपुर, नागेश्वर यादव तालझारी दुमका, अशोक यादव पिता लालमोहन यादव रामसागर बंधुआकुरावा, के नाम शामिल है। उक्त बस को जप्त करते हुए इसके वाहन मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गिरफ्तार शराब तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें