ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की । इसके बाद वे बौंसी स्थित ऐतिहासिक भगवान मधुसूदन मंदिर पहुंचे जहां पर मंदिर के पुजारियों ने पूजा कराया। साथ ही उन्होंने योग नगरी गुरुधाम में भी पूजा अर्चना किया। बौंसी गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संथाल नृत्य के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफिला मंदार इन होटल में पहुंचा। वहां पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुमन सौरव मौर्य एवं अन्य
कार्यकर्ताओं के द्वारा 90 किलो लड्डू से उन्हें तौला गया वही माला एवं अंग वस्त्र देकर जहां पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष विक्की मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ एनके यादव पूर्व विधायक पप्पू यादव, भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह, प्रशांत विक्रम, हीरा मंडल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुमन सौरभ मौर्य, जय कृष्ण पंडित, राजू सिंह, वीर अग्रवाल, मिथलेश कुशवाहा, मनमीत साह,सत्यम पांडे सहित तमाम नेता मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें