ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार की तराई में अवस्थित मंदार विद्या के पूर्व चेयरमैन एवं शिक्षाविद आदित्यनाथ जी की पांचवी पुण्यतिथि शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदार विद्यापीठ के प्रांगण में वर्तमान चेयरमैन अरविंदाक्षण मडंबत ने दीप प्रज्वलित कर उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत उनके स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदार की तराई में अवस्थित यह संस्थान आनंद शंकर माधवन और दिवंगत चेयरमैन के द्वारा कठिन परिश्रम कर इस संस्थान को खड़ा किया गया है। क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने कठिन तप किया। जिसका आज फल मिल रहा है। इसके पूर्व संस्था के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन के समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही 2 मिनट का मौन भी रखा गया। संस्था के
प्रशासक अश्विनी झा ने कहा कि, आनंद शंकर माधवन के बाद दिवंगत चेयरमैन ने संस्थान को नई ऊंचाइयां दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से त्रिभुवन प्रसाद सिंह, वेदानंद अवदूत, शोभा नायर, व्यवसायी कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, मुरलीधर झा, सपूत सिंह, रामानुज सिंह प्रदीप भूषण रितेश कुमार सहित अन्य ने पुष्पांजलि दी। साथ ही शिव धाम परिसर में भी पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यालय के बाहर दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यालय प्रमुख नवीन, चिन्चु के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के अलावा अन्य लोगों ने भी पुष्पांजलि दी। बीएड मिथिलेश कुमार सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह, लाल साहब, गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें