ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित भंडारीचक गांव समीप लोहे के गार्डर से भरा हुआ ट्रक पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना शुक्रवार की बताई जाती है। हालांकि घटना में ट्रेलर का चालक बाल-बाल बच गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि घटना के बाद दोनों तरफ मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की ओर से आ रही लोहे के गार्डर से भरा हुआ ट्रक सामने की ओर से आ रहे पैसेंजर से भरे टोटो को बचाने के क्रम में पुल से जा टकराई और नीचे की ओर गिर पड़ी। घटना में चालक ट्रक के केबिन से दूर जा गिरा और जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना
पर बौंसी पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी चालक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अर्चना ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया। जख्मी चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीनगर निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र अजय सिंह के रूप में हुई है। चालक ने बताया कि, लोहे का गार्डर कोलकाता से लेकर सुपौल ले जा रहा था। भंडारीचक गांव समीप टोटो अचानक सामने आ जाने से अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और जाकर पुल से टकरा गया। उधर पुलिस ने जाम को हटाकर यातायात बहाल किया और मामले की पड़ताल में जुट गई। फिलहाल जख्मी चालक को उपचार के बाद उसे घर जाने की सलाह दे दी गई है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें