ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में सीएम महाविद्यालय में रविवार को कदाचार करते पकड़े गए परीक्षार्थी को कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि परीक्षार्थी नीतीश कुमार पिता प्रह्लाद मंडल, सुपहा,भूरना, थाना, बाराहाट निवासी से रविवार शाम को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने भी पूछताछ किया था। जिसके बाद नीतीश कुमार पर कदाचार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि रविवार को
सीएम कॉलेज में उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नीतीश ब्लूटूथ के माध्यम से कदाचार कर रहा था। शक होने पर उसे ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कड़ी पूछताछ की गई। एसपी ने बताया है बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर हर एंगल पर जांच कर रही है। कौन-कौन लोग इसमें शामिल है और कहां से इसका रैकेट चल रहा है इसकी जांच की जा रही है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार परीक्षार्थी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें