ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर थाना क्षेत्र के दैनिक अखबार के ब्यूरो को अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है। संतोष बरनवाल अपराधी के खबर छपने के बाद उनके परिजनों द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकार सह भैरोगंज निवासी को जान मारने की धमकी दी गई ।सोमवार को खबर छपने के बाद कटोरिया बैंक लूट कांड के आरोपी के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद सोमवार सुबह परिजनों ने पत्रकार को बुरे अंजाम भुगतने का धमकी दिया है। इसको लेकर भैरोगंज निवासी
सह पत्रकार ने आनंदपुर थाना में चंद्रदवदे एवं अन्य के विरुद्ध लिखित शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक संतोष बरनवाल एक अपराधी छवि के व्यक्ति हैं। जिसे रविवार को आनंदपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया। इसी के विरोध में पत्रकार द्वारा छपने के बाद उनके परिजनों द्वारा सोमवार को धमकी दी गई। आनंदपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि दोनों व्यक्ति एक ही समुदाय के लोग हैं इस वजह से बदले की भावना को लेकर जान मारने की धमकी दी गई।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें