Chandan News: भूमि विवाद निपटारा से संबंधित थाने में लगा जनता दरबार शिविर

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मुख्य मंत्री नितिश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों में आयोजित भूमि विवाद से संबंधित निपटारा को लेकर शनिवार 13 मई को चांदन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नसीम खान व चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में दो नए मामले दर्ज किए गए जिसमें दोनों भूमि नापी से संबंधित था। एक मामले में प्रथम पक्ष नापी से संतुष्ट नहीं होने से राजस्व कर्मचारी द्वारा द्वितीय पक्ष को नोटिस जारी करने आदेश दिया गया। वहीं सुइया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार व अंचलाधिकारी की उपस्थिति में चार नए मामले दर्ज किया गया। जिसमें एक रैयती विवाद, एक नापी, और दो कैवाला से संबन्धित 

था जिसे शिविर में निष्पादित करते हुए दोनों कैवलदार फरियादी को सक्षम न्यायालय जाने हेतु कर्मचारी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। इसी तरह आंनदपुर ओपी परिसर में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार व राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, प्रमोद कुमार चौहान, एवं दीनानाथ झा के उपस्थिति में दो नया मामला एवं दो पुराना मामला को अवलोकन किया गया, जिसमें दो पुराने मामले को गहन जांच पड़ताल कर निष्पादित किया गया। वहीं एक पुराने मामले को लेकर सिओ प्रशांत शांडिल्य ने मामले को गंभीरता को देखते हुए द्वितीय पक्ष को नोटिस जारी कर अगले शनिवार को दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। इस मौके थाना अन्य अधिकारी के अलावा दर्जनों फरियादी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति