ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन मुख्यालय स्थित पांडेयटोला के सार्वजनिक दुबे बाबा मंदिर के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड राम चरित्र मानस का पाठ का आयोजन सरस्वती कीर्तन समाज ने किया। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजकों का कहना था कि समाज में शांति एवं तरह-तरह की आपदाओं से मुक्ति मिले। गुरुवार को आचार्य लालमोहन पांडेय वह भास्कर पांडेय और यजमान सरस्वती कीर्तन समाज के अध्यक्ष घनश्याम पांडेय ने वैदिक मंत्र उच्चारण व विधि विधान पूर्वक संगीतमय
पाठ शुरू किया गया। बता दें कि जन कल्याण को लेकर प्रखंड मुख्यालय के पाण्डेय टोला स्थित दूबे भयहरण मंदिर में एक महिने से चलने वाली बैसाखी संकीर्तन की रामचरितमानस पाठ के साथ शुक्रवार शाम को संपन्न हो गई। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य आयोजक रुपेश पांडेय, सरस्वती कीर्तन समाज के सचिव राजकुमार पांडेय, सुनील पांडेय, प्रभाकर पांडेय, पंकज पांडेय, उत्तम पांडेय अमित पांडेय पप्पू पांडेय सहित पूरे पांडेय समाज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें