ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय प्रसिद्ध नृत्य प्रशिक्षण संस्थान गुरुकुल डांस एकेडमी का पंच दिवसीय "9 वां समर डांस वर्कशॉप 2023" का रंगारंग आगाज मंगलवार शाम एकेडमी के गाँधी नगर स्थित प्रशिक्षणागार में हुआ l वर्कशॉप का उद्घाटन नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, प्रसिद्ध गायक एवं केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार एवं जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया l
इस अवसर पर सहायक कोरियोग्राफर के तौर पर जामतारा के शुक्कु, गुरुकुल के प्रबंध निदेशक विकास कुमार, शिवम सिंह उर्फ रूडी के अलावा अभिवावको में रमन कुमार, अमृता श्रीवास्तव एवं स्विना कुमारी सहीत बड़ी संख्या में प्रशिक्षु बच्चे उपस्थित थे l
एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह ने बताया कि वर्कशॉप का समापन 27 मई की शाम भतडीहा स्थित नगर भवन में मेगा डांस शो के साथ होगा l शो में बतौर अतिथि परफॉर्मर एंड कोरियोग्राफर डांस प्लस रियलिटि शो के रन कार्टिक राजा शिरकत करेंगे l
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें