ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय गुरुकुल डांस एकाडेमी द्वारा "समर डांस वर्कशॉप सीजन - 9" का आयोजन 23 से 27 मई तक किया जाएगा l एकाडमी की निदेशिका आरती सिंह ने बताया की पांच दिवसीय उक्त वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय गाँधी नगर गोढी दुर्गा मंदिर के निकट अवस्थित एकाडेमी के नृत्य प्रशिक्षण प्रशाल में होगा जिसका समापन 27 मई को ग्रैंड डांस शो के रूप में होगा l कैंप के दौरान जहाँ जामताड़ा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय सिंह नियमित प्रशिक्षण देंगे वहीं कैंप के अंत में एचएचआई एवं डांस प्लस फेम इंटरनेशनल हिप - हॉप डांसर कार्तीक राजा प्रशिक्षुओं को डांस ट्रेनिंग देंगे l समापन के मौके पर आयोजित डांस शो में प्रशिक्षुओं के शो के साथ - साथ कार्तीक राजा भी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे l आरती सिंह ने बताया कि समर कैंप के लिए किसी भी उम्र के मेल - फिमेल प्रतिभागियों के निबंधन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है l
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें