ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस गोडडा जेसी विनिता केरकेट्टा के गंभीर पहल से इन दिनों लगातार रक्तदान शिविर एवं जागरूकता शिविर के परिणाम स्वरूप सदर अस्पताल के रक्त केंद्र में पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता देखी जा रही है l उनकी अध्यक्षता में आहूत रेडक्रॉस के गत बैठक में लिए गए प्रस्तावानुसार प्रत्येक प्रखण्ड/अंचल के बीडीओ/सीओ के नाम प्रेषित पत्र के माध्यम से प्रत्येक माह के नियत तिथि को स्वैच्छिक रक्त दान एवं रेडक्रॉस सदस्यता शिविर के आयोजन की अपील की गयी है l उक्त अपील के आलोक में रविवार को जहाँ बीपीओ कमल किशोर दास के अलावा रोजगार सेवक विनय गोस्वामी एवं इकबाल परवेज़ ने रक्तदान किया वहीं डॉ. आकाश कुमार एवं परसपानी होमियोपैथी कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र ऋषि ऋषभ रेडक्रॉस के नए आजीवन सदस्य बने l
रक्तदाताओं को जहाँ बीडीओ गोडडा रौशन कुमार के हाथों सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया वहीं रेडक्रॉस गोडडा के जिला प्रबंध समिति सदस्य सर्वजीत झा "अन्तेवासी" द्वारा रेडक्रॉस प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया l इस अवसर पर रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा, एक्जैक्युटिव मेम्बर आशुतोष झा, मेम्बर सह ब्लड सेंटर के एल.टी. राजेश कुमार "राजू", गोडडा ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर प्रविण भारती एवं सी.आई. पंकज कुमार सिंह उपस्थित थे l सचिव श्री झा ने बताया की अगला शिविर पोडैयाहाट प्रखण्ड/अंचल द्वारा रविवार 28 मई को प्रस्तावित है l
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें