ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में हमेशा पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने की दिशा में एसडीओ सह रेडक्रॉस गोडडा के वाइस प्रेसिडेंट जेसी विनिता केरकेट्टा के नेतृत्व में रेडक्रॉस द्वारा एक अभियान के तहत रक्तदान जागरूकता, रक्तदान एवं रेडक्रॉस सदस्यता शिविर का नियमित आयोजन हो रहा है l इस अभियान की व्यापक सफलता को लेकर मंगलवार को एसडीओ श्रीमति केरकेट्टा की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी व निजी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रचार्यों व नामित प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई l बैठक के दौरान उक्त विषयक विभिन्न बिंदुओं पर विचार एवं सुझाव के पश्चात सर्वसम्मति से दिसम्बर तक के लिए अलग - अलग तिथियों में प्रत्येक संस्थान हेतु शिविर के आयोजन की तिथि तय कर ली गयी l बैठक में रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा, एक्सक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत झा एवं मनोज कुमार पप्पु, होमियोपैथी चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. उषा यादव, एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बसंत नारायण, महिला कॉलेज से बतौर प्रतिनिधि डॉ. प्रो. कंचन कुमार, ब्लड बैंक के एल. टी. सह रेडक्रॉस सदस्य राजेश कुमार "राजू", गुरुकुल प्रा. आईटीआई पथरगामा से रविकान्त कुमार व महिला आईटीआई सिकटिया से रंजय मिश्र के अलावा आईटीआई सुंदरपहाड़ी, जिंदल आईटीआई सिकटिया, ईसीएल सेफाली आईटीआई सिकटिया के प्रतिनिधि, डीईओ एवं डीएसई प्रतिनिधि एवं स्टेनो सह रेडक्रॉस सदस्य विश्वनाथ दास शामिल हुए l
सूरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें