Godda News: कला से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और कॉन्फिडेंट होना जरूरी- पुलिस अधीक्षक


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कला से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी है l उक्त बातें पुलिस अधिक्षक नाथू सिंह मीना ने शनिवार शाम गुरुकुल डांस एकेडमी द्वारा आयोजित मेगा डांस शो के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही l विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में एसडीओ श्री भुवानियां ने एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह के श्रेष्ठ प्रशिक्षण एवं स्थानीय प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा की कला खास तौर पर संगीत एवं नृत्य जिंदगी को और अधिक जीवन्तता प्रदान करता है l कहा की गोडडा इस मामले एक समृद्ध एवं जीवंत जिला है l जिला कला - संस्कृति सन्योजक सुरजीत झा ने कहा कि नृत्य स्थानीय संस्कृति का आईना है और यह अभिव्यक्ति का भी एक सशक्त माध्यम है l एकेडमी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर डांस कैंप के समापन के मौके पर स्थानीय भतडीहा स्थित नगर भवन में आयोजित उक्त डांस शो का उद्घाटन एसपी श्री मीना एवं श्रीमति मीना के साथ - साथ एसडीओ महागामा सौरभ भुवानियां एवं श्रीमति भुवानियां के अलावा कला संस्कृति सन्योजक सुरजीत झा ने दीप प्रज्वलित कर किया l


डांस शो के मुख्य आकर्षण हालांकि रियलिटी शो डांस प्लस एवं हिप हॉप इंटरनेशनल फेम कार्तीक राज एवं जामतारा के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय सिंह रहे तथापि एकेडमी के बच्चों की प्रस्तुति भी जानदार रही l खास कर पिहू श्री वास्तव, सारा नयनन, रौशन, प्रदिप, आयूषी सोलंकी, साँची, अंजली, खुशी, श्रीधा, श्रेयांसी, अदिति, हर्षाली, खनक, रिमझिम, रीद्विका, बबली, सूतीकेश आदि के अलावा असिस्टेंट कोरियोग्राफर विशाल पंडित, अनामिका सिन्हा, सुक्कु, दीप मंडल, विकास, शिवम उर्फ रूडी, सन्नी, आकाश व रूपेश की प्रस्तुति ने अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया l इसके अलावा "सुपर मॉम्स" के तहत स्वीना एवं रेणु की प्रस्तुति भी काफी आकर्षक रही l मंच का संचालन बहुत खूबसूरती से रौशन एवं आयुषी सोलंकी ने किया l सभी प्रतिभागियो को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l इस अवसर पर गोडडा कॉलेज के प्रो. रनविजय सिंह, टेंडर हर्ट स्कूल की निदेशिका आरती सिंह, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर प्रभाकर श्रीवास्तव, मीडिया कर्मी अमित सिंह "अप्पु", एसबीआई के आरएम सुमित कुमार झा, एकेडेमी के प्रबंधक मुकेश कुमार के समाजसेवी शशि कुमार मांझी, कोरियोग्राफर आदित्य व राहुल, अमृता श्रीवास्तव, सुमन कुमार सिंह, सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे एवं उनके अभिवावक उपस्थित थे l

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति