ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया झेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत रंगापतार गांव मे पी.एच.डी विभाग द्वारा निर्मित जलमिनार शोभा का पात्र बन गया है।यहाँ के ग्रामीणों को तपती धूप मे एक किलोमीटर कि दुरी तय कर पीने का पानी मजबूरण नदी से लाना पड़ रहा है।ग्रामींणों का कहना हे कि इस गाँव मे जलमिनार बनने से मन मे आस जगी की अब पिने का पानी मिलेगा लेकिन दुर्भाग्य वस पी.एच.डी द्वारा निर्मित पेयजल कुछ दिन ही चला इसके बाद दो वर्षो से बंद पड़ा है।जिनसे ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।इसको लेकर कई अधिकारियो को बोला गया लेकिन अभीतक कोई ध्यान नही दिया
है। ग्रामींण द्वारा शिकायत करने पर एक अधिकारी जेइ ने जांच करने के बहाने जलमिनार का मोटर खोलकर ले गया जो वर्षो बित जाने के बाद अभीतक नही लेकर आया।मुख्य मंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले इस जल नल योजना का पानी टंकी मे चुहे दोड़ रहे है। वार्ड सदस्य गजानंद कुमार साथ मे यसोमती देवी,लक्ष्मी देवी,नारायणी देवी,शिला देवी,संजू देवी,श्रीकान्त यादव,राजू यादव उमेश यादव,शिवनारायण यादव, जयकान्त यादव, गुड्डू कुमार यादव ये सभी ग्रामीणों का कहना हे हमलोगों को परेशानी झेलने के साथ मवेशियो को पानी नही मिलने के कारण जीना मुस्किल हो गया है।सरकार के अधिकारी इसपर कुछ ध्यान देकर पानी टंकी का उचित विचार करे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें