ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित आइडियल होली मिशन आवासीय विद्यालय कटोरिया में रविवार 14 मई को मदर्स-डे धूमधाम से मनाया गया। मदर्स-डे के उपलक्ष्य में सभी बच्चों ने अपनी मां को भारतीय संस्कृति के अनुसार थाली में चरण धोकर, तिलक लगाया और आरती उतारकर पुष्पमाला पहनाते हुए गिफ्ट देकर स्वागत किया। बच्चों ने अपने अपने माता आशिर्वाद लिया साथ ही उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज माताओं के द्वारा फीता व केक काटकर शुभारंभ किया ।
शिक्षक एवं अभिभावकों के सभा में बच्चों ने मातृ दिवस पर नृत्य, नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य भीष्म नारायण ने किया। उन्होंने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। मौके पर शिक्षक सुधाकर कुमार, सुभाष कुमार, रोशन कुमार, अमित, अजय कुमार, मेघनाथ, मानिक सिंहा, आलोक कुमार, श्रीकांत कुमार, महेश्वर कुमार, यशवंत कुमार, सोनी भारती, पम्मी दास, अनीता भारती, नुसरत खातून, अनीता गुप्ता, सावित्री कुमारी, सीता कुमारी, रितु कुमारी, प्रिया कुमारी, मु. आतिफ अंसारी, अमित कुमार, अभीप्रीति ज्योति, अनुष्का, श्रेया, साक्षी सहित अन्य शामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें