ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)।प्रियांशू कुमार केशरी ने कला संकाय में जिला टॉप फाइव में तीसरा स्थान लाकर जिले एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रियांशू कुमार केशरी ने 431 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप फाइव में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिससे परिजनों में उत्साह का माहौल है।
वहीं टॉप फाइव में पहले स्थान पर विट्टू राजा बीर कुँवर सिंह कॉलेज गोड्डा, दूसरे नम्बर पर मिथुन कुमार एमएके आजाद कालेज बसंतराय,चौथे नम्बर पर कस्तुवा गांधी आवासीय विद्यालय महागामा के दीक्षा कुमारी एवं पाचवे नम्बर पर एनजी प्लस टू विद्यालय पथरगामा के स्वीटी कुमारी शामिल है। सभी को अपने माता पिता सहित स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं प्रिंसपल ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।
ग्राम समाचार, ब्यूरो न्यूज महागामा(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें