ग्राम समाचार, महागामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के आदेशानुसार अरुण कुमार को महागामा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया | पथरगामा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित अरुण कुमार ने शनिवार को महागामा थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर लिया । अरुण कुमार द्वारा पदभार लेने के उपरांत पूर्व थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया| नए थाना प्रभारी अरुण कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महागमा में अवैध रूप से कोयला खनन, बालू खनन के अलावा अन्य कई अवैध कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अवैध कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चिन्हित कर उन सभी पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। जनता निर्भिक होकर थाना आए और अपनी समस्या को रखें।जनता की शिकायत का त्वरित निष्पादन करना,आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करना और क्षेत्र मेंअमन शांति स्थापित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस का मैत्री भाव पैदा कर क्षेत्र में बेहतर और भयमुक्त वातावरण तैयार करना है। वहीं उन्होंने तमाम थाना क्षेत्र वासियों से सहयोग करने की अपील की। गोड्डा एसपी के निर्देश पर गोड्डा में चौक चोरहा पर सीसीटीवी कैमरे लगे जा रहे उसी को लेकर अरुण कुमार से सवाल किया तो उसने बताया कि सीसीटीव लगने को लेकर उपर तक बात करेगे। मुख्य बात यह बताया कि सभी दुकान में सीसीटीवी कैमरा होना जरूरी है। जानकारी देते हुए बताया कि सभी वासियों से कंधा मिलाकर रहना होगा तभी कुछ नया महागमा बन सकता है और अपराध मुक्ति महागमा बन सकता है महागमा के प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की कोशिश होगी।
अंकुश कुमार मोदी:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें