ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। भूमि विवाद के निपटारे के लिए पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बाराहाट अंचल के राजस्व अधिकारी निशा सिह एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई गांव से लोग अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे
जिसको अधिकारियों ने सुना एवं अधिकारियों द्वारा दो मामले को निष्पादित किया गया। जिसमें क्षेत्र के रकौली मौजा एवं भतडीहा मौजा के आशुतोष कुमार सिंह बनाम बमबहादूर सिंह वगैरह के दो अलग अलग मामले में दोनों पक्षों के सहमति से अमीन द्वारा मापी कराने के आदेश पारित करते हुए दोनों मामले को निष्पादित किया गया ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें