ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। दस दिन पूर्व पंजवारा बनिया टोला मोहल्ले से शादी की नीयत से फरार हुए एक प्रेमी युगल ने सोमवार को पंजवारा थाना पहुँच पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।जहां से इस केस के अनुसंधानकर्ता एसआई विपिन कुमार प्रेमी युगल को 164 के बयान के लिए बांका न्यायालय ले गए। इस मामले में पंजवारा बनिया टोला निवासी लड़की के पिता ने पंजवारा थाना में नवगछिया श्रीपुर के
युवक राजा भगत पर अपनी पुत्री के शादी के नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था। मामले को लेकर पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल एवं खोजबीन कर रही थी।वहीं सोमवार को प्रेमी युगल ने थाने में सरेंडर करते ही इस मामले का पटाक्षेप हो गया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शादी की नीयत से लड़की के अपहरण के एक मामले में प्रेमी युगल ने आत्मसमर्पण कर दिया है ।जिसके बाद दोनों को 164 के बयान हेतु पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेजा गया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें