ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बोआरिजोर फॉरेस्ट रेंज गोड्डा फॉरेस्ट डिविजन के तहत भारत सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाया जा रहा लाइव फॉर एनवायरमेंट जागरूकता अभियान के तहत वन कर्मी दिनेश मंडल की अगुवाई में मां योगिनी स्थान स्थित विवाह मंडप भवन के बगल में पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह के निवास स्थल के सामने कार्यक्रम किया गया मौके पर मौजूद वन कर्मी दिनेश मंडल ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और प्लास्टिक का उपयोग ना करें, बाजार जाएं तो घर से कपड़े का झोला लेकर जाएं, बिजली की खपत कम करें हो सके तो एलईडी बल्ब जलाएं और आपको दिखाई पड़ रहा है कि किसी जगह पर बेवजह बल्ब जल रहा है तो उसे बुझा दे| अपने आसपास के पर्यावरण को साफ सुथरा रखें ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके| मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह जावेद अंसारी मनोज उरांव फोदी सिंह सहित अनेकों गणमान्य मौजूद थे|
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें