ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- सुनने में भले ही हास्यास्पद लगे परंतु उसी चक्कर में पथरगामा में आज जलापूर्ति नहीं हो पाया| राजीव गांधी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत सुंदर नदी से पानी की आपूर्ति पथरगामा का लाइफ लाइन बन चुका है| क्योंकि पथरगामा में मीठे पानी का सर्वथा अभाव है| वैसे ही लगातार तीन साल से वर्षा नहीं होने के कारण भूगर्भ जल स्तर नीचे चले जाने के चलते अनेकों चापाकल दम तोड़ चुका है | भले ही जलापूर्ति क्या जाने वाला पानी पीने लायक नहीं होता है, क्योंकि यहां का फिल्टर प्लांट खराब है| बावजूद जलापूर्ति किया जाने वाला पानी यहां के लोगों का एक बहुत बड़ा संबल है| बुधवार को जलापूर्ति नहीं होने के कारण पूछे जाने पर मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि बाबाजी पहाड़ स्थित जल मीनारकर्मी का एक शादी समारोह में शिरकत करने जाने के कारण पानी को चढ़ाए नहीं जा सका जिसके चलते बुधवार को जलापूर्ति ठप हो गया|
अमन राज, पथरगामा संवाददाता:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें