ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गुड़ियानी में कोसली रोड स्थित हनुमान मंदिर पर संकट मोचन हनुमान जी का 13वा विशाल जागरण बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ इस जागरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी डॉ पवन भाडावास ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कमेटी की तरफ से नरेश भारद्वाज प्रधान, नरेंद्र कुमार सरपंच गुड़ियानी, रविंद्र पंच गुड़ियानी, रमेश पंच गुड़ियानी, सूरजभान साहब के अलावा सभी कमेटी के साथियों ने मिलकर मुख्य अतिथि डॉ पवन भाडावास और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी डी के यादव, जीवन हितेषी जिला पार्षद और अशोक यादव गुड़ियानी मौजूद हुए।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार नरदेव बेनीवाल व मनोज चौधरी ने बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर आसपास के अनेकों गांव के गणमान्य लोग महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी का आभार जताया तथा साथ ही साथ आगामी आयोजन के लिए भी पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
कमेटी के प्रधान नरेश भारद्वाज ने बताया कि बाबा हनुमान जी का जागरण में देसी घी का भंडारा करोना काल के समय बीच में कुछ साल नहीं हो पाया इससे पहले बारह बार संकट मोचन हनुमान जी का जागरण व भंडारा बड़ी धूमधाम से संपन्न हो चुके हैं। इस बार यह तेरहवा जागरण व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंच संचालन अमित यादव ने किया। सरपंच नरेंद्र कुमार उर्फ लंबू ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर हनुमान साहब विजयनगर रेवाड़ी, राहुल यादव कोसली, सुखराम डाबोदा, योगेंद्र यादव ऑडिटर, संजय पाली, पंच रविंद्र यादव, पंच रमेश प्रजापति, बिजेंद्र प्रजापति, हितेश सलूजा, पंकज सोनी, रमेश मीणा, पंकज, कृष्ण कटारिया, पंच जतिन सोनी, गोपाल यादव व समस्त आयोजक कमेटी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें