वीर सावरकर विचारमंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि 28 मई रविवार 2023 को अग्रवाल भवन जेल रोड नियर रेड क्रोस ऑफिस रेवाड़ी में दिन में ढाई बजे से पांच बजे तक महान देश भक्त कर विनायक दामोदर वीर सावरकर के 140 वें जन्म के भव्य समारोह में पद्मश्री सन्तोष यादव अपने कर-कमलो से 140 किलो लड्डू का केक बाटेगी । अहीरवाल की बेटी, पर्वतपुत्री संतोष यादव सावरकर जयंती समारोह की मुख्य अतिथि हैं। समारोह की अध्यक्षता समाज सेवी अजय मित्तल करेंगे। सत्यवीर नहाडिया मंच का संचालन के साथ वीर सावरकर की रागनी सुनायेंगे। रेवाड़ी वीर सावरकर स्वास्थ्य सुरक्षा मंच के अध्यक्ष डा. पवन गोयल मुख्यवक्ता हैं। वीर सावरकर न्याय मंच जिला न्यायालय रेवाड़ी के अध्यक्ष गूगन सिंह यादव, महामंत्री रणजीत सिंह एवं सहमंत्री एडवोकेट जितेन्द्र सिंह यादव के साथ शहर के प्रसिद्ध वकील, शिक्षा शास्त्री समाजसेवी कई गण्यमान्य सावरकर प्रेमी उपस्थित रहेंगे। आकाशवाणी इन्द्रप्रस्थ, एयरलाइन न्यूज से 28 मई रविवार की सुबह दस बजकर दस मिनट पर श्रीनिवास शर्मा शास्त्री का वीर सावरकर के जीवन पर भाषण प्रसारित होगा। आप सभी 10.10 पर भाषण, अपरान्ह 2-30 से 5:00 बजे तक अग्रवाल भवन में पधारें।
उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी में पहली बार वीर सावरकर जयंती पर 140 किलो का एक लड्डू केक बटेगा और रेवाड़ी के एक सावरकर भक्त का आकाशवाणी इंद्रप्रस्थ पर वीर- सावरकर जयंती पर भाषण प्रसारित होगा है। श्रीनिवासशास्त्री एवं में भी हूँ सावरकर भक्त वीर सावरकर मंच।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें