ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जालंधर लोकसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत होने पर आप कार्यकर्ताओ ने लड्डू बाटकर खुशी का इज़हार किया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने बताया कि जालंधर लोकसभा चुनाव की जीत ना केवल पंजाब सरकार के विकास कार्यों की जीत है बल्कि आम जनता ने आम आदमी पार्टी के मिशन 2024 के लोकसभा चुनावों में शुभ संकेत दे दिए हैं। पंजाब चुनाव में काम की राजनीति की जीत हुई है और जनहित के अच्छे काम में अड़ंगे डालने व जाति धर्म की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है। इस जीत से हरियाणा में भी पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ताओ में निश्चित रूप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। इससे हरियाणा में पार्टी के कार्यकर्ता जोर शोर से पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर औम प्रकाश गुप्ता, एडवोकेट मुकेश शर्मा रघुनाथपुरा, संजय रोहिल्ला, सुभाष अग्रवाल, सचिन यादव निखरी, रिंकू, सुनील, रमेश और रवि सैनी आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें