ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क चल रहे एस एन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के लगभग 115 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई। जिसमें समाज के द्वारा सभी बच्चों को पैंट, शर्ट, तौलिया, बेल्ट तथा चप्पल दी गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर एम एल रंगा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार के स्वागत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये। जिसमें अंजलि, निशा, नितिशा तथा मोनिका ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। शिल्पा, करण, शिवा, संजय, खुशी तथा राजनंदनी ने स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की जिसमें दर्शाया गया की स्कूल में बच्चे कैसे बुलाए जाते हैं। डॉक्टर एम एल रंगा ने अपने संबोधन में स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गॉड मेक मैन गुगनानी मेड जेंटल मैन।डाक एवं तार विभाग का स्लोगन है अहर्निशं सेवामहे इसी प्रकार नरेंद्र गुगनानी दिन रात इन बच्चों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि जब हमारे अध्यापक कहते थे कि आप में से ही कोई अधिकारी बनेगा कोई प्रधानमंत्री बनेगा, कोई इंजीनियर बनेगा तो मैं भी यह देख रहा हूं कि समाज के सहयोग से इनमें भी कई बच्चे बहुत तरक्की करेंगे। उन्होंने समाज को इस निःशुल्क शिक्षा देने वाले स्कूल की आर्थिक सहायता के लिए प्रेरित किया।समाजसेवी महेंद्र छाबड़ा ने सभी दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप के सहयोग से यह बच्चे नशे तथा अन्य व्यसनों से बचते हुए शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार का तथा देश का नाम रोशन करेंगे। कांग्रेस युवा नेता दिनेश राजेंद्र ठेकेदार ने डॉक्टर पियूष गुप्ता रुद्राक्ष डेंटल क्लिनिक वालों का बच्चों के लिए फ्री डेंटल कैंप लगाने के लिए तथा बच्चों को टूथपेस्ट, ब्रश तथा माउथ वाशनर देने के लिए धन्यवाद किया। वरिष्ठ पत्रकार महेश वैध ने इस अनोखे स्कूल की प्रशंसा की। स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने अपने संबोधन में आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे गर्व है की इस 23-24 के शिक्षा सत्र में लगभग 70 से ज्यादा बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन कराया गया। इस स्कूल से पढ़ कर गए तथा सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद संतोष का सैनिक स्कूल में चयन हो चुका है तथा कई अन्य बच्चे भी अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं। 27 अप्रैल से स्कूल की ओर से मिड डे मील की शुरुआत होने के बाद समाज के सहयोग से इन बच्चों को रोजाना पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। रोटेरियन मनीष अरोड़ा ने बच्चों को तथा उनके मां-बाप तथा मेहमानों को प्रसाद वितरण किया।
प्रवीण यादव आर्किटेक्ट, अंकित भोमेश्वरा, नव प्रेरणा से हरीश मलिक, हमारा परिवार से दिनेश कपूर, उषा परुथी, नरेश अरनेजा, सुरेंद्र राव एडवोकेट, नरेश गुलयानी, पुष्पा गुगनानी, शीशराम ठेकेदार, रमेश अरोड़ा, नंद गोपाल तथा साहिल खरबंदा ने स्कूल अध्यापिकाओं रचना धमीजा, नीलम गुप्ता, संगीता कालीरमन, वंदना गुप्ता तथा शालू अरोड़ा को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेहा अनुकूल शर्मा, अनिल मित्तल, संगीता दायमा, संजय धमीजा, संजय बजाज श्याम सुंदर सहगल सुमन शर्मा, सुदर्शन मेहंदीरत्ता, बृज मोहन मेहता, शीशराम ठेकेदार, हेमंत गुप्ता, सुनील मिगलानी, विजय शर्मा, गौरव, ध्रुवकेश, विजय गोयल, दिनेश भगवान संस, सनी मदन, नरेश आर्य प्रदीप कुमार नंद गोपाल तथा राजवीर गुगनानी तथा अन्य मेहमानों ने नृत्य नाटिका में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार दिए तथा स्कूल की आर्थिक मदद की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें