रेवाड़ी में आशीर्वाद संस्था जैन महिला संजोग समिति मॉडल टाउन एवं दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ की ओर से जैन प्राइमरी स्कूल बड़ा मंदिर के सामने के 40 बच्चों को यूनिफॉर्म, बिस्किट और चॉकलेट बांटे गए।
विद्यालय के प्रधान श्री राजकुमार जैन जी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को समय-समय पर उनकी जरूरत की चीजें स्टेशनरी आदि निशुल्क दी जाती हैं और आशीर्वाद संस्था और दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती शारदा जैन जी ने कहा कि यदि आगे भी किसी प्रकार की कोई आवश्यकता बच्चों को रहे तो हमें अवश्य बताएं। विद्यालय की प्राचार्य बिंदिया जी के साथ समिति की अन्य बहने सुधा जैन, दिव्या जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, निर्मल जैन, सुनीता जैन, शोभी जैन ने भी उपस्थित होकर शारदा जी का साथ दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें