जननायक जनता पार्टी जनता पार्टी द्वारा बावल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर सभरवाल को दोबारा पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त करने पर आज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने गुरुतेक स्थित उनके निवास पर पहुंच उनको सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंटकर व मिठाई खिलाकर उनको शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर राव मनजीत जेलदार, मलखान सिंह, टेकचंद सैनी, महेंद्र सिंह चौहान, शीशराम चोकन, राजेंद्र बनीपुर, कैप्टन पूर्ण सिंह चौहान, शीला यादव, एडवोकेट अरुण यादव, राजू चौधरी, रामकिशन यादव, अशोक पंच कोसली, रामस्वरूप बिठवाना, आर.के. बलवारियां, रमेश जोत्रीवाल, संजय नाहर, रणसिंह रूद, राजू खान, राकेश पूनिया, मनोज यादव, एडवोकेट राकेश, वेद ढिल्लो, नरेंद्र लालपुर, जलदीप शेखपुर, मंजीत तिहाड़ा, सुनील कुमार, संजय कुमार, रामकुमार बलवाड़ी, वीरेंद्र पूर्व सरपंच, बबलू चौहान आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें