ग्राम समाचार न्यूज : ग्राम जैतडावास में एक एलपीजी सुरक्षा कैंप का आयोजन गनव इंडेन गैस दवारा किया गया। जिसमें सभी लोगो को सुरक्षा सावधानियों के बारे में बताया गया और गैस का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियां एलपीजी के उपयोग का सुरक्षित तरीका, एलपीजी गैस ग्राहक के लिए बीमा सुरक्षा, पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के अंतरगत व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज की जानकारी काफ़ी चीज़ों के बारे में एलपीजी ग्राहकों को जागरुक किया ! एलपीजी सिलिंडर को हमेशा सीधा रखें। गैस चूल्हा सिलिंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल जगह पर रखे ओर खाना हमेशा खड़े होकर बनाये। चूल्हे को ऐसी जगह रखें जहां बाहर से सीधी हवा लगे। रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी ज्वलनशील चीज का उपयोग न करे। रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर की नोब को ऑफ कर दे। हमेशा इसी ब्रांड के इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर स्टोव का ही इस्तेमाल करें। अगर आपको गैस की गंध आती है, तो बिजली बंद कर दें और अपनी खिड़कियां और दरवाजे खोल दें। सिलिंडर में रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सुरक्षा कैप लगाये या खुले में रख कर वितरक को सुचित करे या टोल फ्री नंबर 1906 पर सुचित करे।
Home
Uncategories
Rewari News : जैतड़ावास में गनव इंडेन गैस द्वारा एलपीजी सुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें