ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी :: राजेश शर्मा :: बावल में डॉक्टर गोविन्द सरन बागड़ी और कार्तिकेय सरन बागड़ी द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमे मेदांता हॉस्पिटल के विशेषयग डॉक्टरों द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गयी। कैंप का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमैन वीरेंदर सिंह महलावत एडवोकेट द्वारा किया गया।
इस मौके पर चेयरमैन वीरेंदर महलावत ने कहा कि डॉक्टर समाज में भगवान का दूसरा रूप होते है और इस प्रकार के निशुल्क कैंप आदि के आयोजन से समाज में विभिन्न प्रकार कि बिमारियों के प्रति जागरूकता लायी जा सकती है और एक स्वस्थ और विकसित समाज ही देश को उन्नति के पथ पर ले जा सकता है। उन्होंने डॉक्टर गोविन्द बागड़ी और उनकी पूरी टीम का समस्त बावल कि तरफ से इस कैंप को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर मगर बागड़ी, मोहन लाल सैनी, अमित उर्फ़ ढिल्लू, महाबीर पहलवान, चौधरी सुल्तान सिंह, नकुल महलावत आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें