Rewari News : परम पूज्य आर्यिका 105 अर्हं श्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में रेवाड़ी में धूमधाम से आयोजित किया गया

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य प्राकृत मर्मज्ञ मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज जी की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित प्राकृत जैन विद्या पाठशाला समिति द्वारा श्रुतपंचमी दिवस को प्राकृत दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ परम पूज्य आर्यिका 105 अर्हं श्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में रेवाड़ी में धूमधाम से आयोजित किया गया । 



प्राकृत भाषा जैनागम की मूल भाषा है, वर्तमान में इस भाषा का प्रचार प्रसार हो इस हेतु मुनि श्री की प्रेरणा से इस दिन को प्राकृत दिवस के रुप में मनाया गया। श्रुत पंचमी पर्व हमारा प्रमुख पर्व है इस पर्व की महत्वता को बताने के लिए विविध शहरों में इस पर्व को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया। इसी श्रृंखला में प्राकृत जैन विद्या पाठशाला, रेवाड़ी (मुख्य शाखा) में भी यह पर्व अत्यंत धूमधाम से  मनाया गया।



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. जैन दिल्ली थे।विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली से पधारे श्री चमनलाल जैन, ज्ञानचन्द जैन, शीतलप्रसाद जै़न, कमल जैन रहे। इस कार्यक्रम का निर्देशन पूज्य गुरुदेव के संघस्थ ब्रह्मचारी भैया श्री धर्म चन्द्र जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्राकृत पाठशाला के अध्यक्ष डॉ.अजेश जैन ने किया तथा प्राकृत पाठशाला का परिचय श्रीमती नेहा जैन प्राकृत ने दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। 

संस्था की सहसचिव सीमा जैन एवं कोषाध्यक्ष शोभी जैन एवं उनकी टीम के द्वारा प्राकृत में श्रुत पंचमी स्तुति का मंगलाचरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राकृत में गुरुदेव द्वारा रचित श्रुत पंचमी पूजन, स्तुति-भक्ति, प्राकृत दादी माँ नाटिका, प्राकृत में रचित स्तुति, प्राकृत वार्तालाप, दर्द माँ जिनवाणी माँ  आदि के माध्यम से कार्यक्रम को महिलाओं एवं बच्चों द्वारा रोचक बनाया गया । बच्चों के कार्यक्रम के पश्चात 10 दिवसीय प्राकृत शिक्षण शिविर का परिणाम भी घोषित हुआ। शिविरार्थियों को पुरस्कार श्री मनीष जैन, श्रीमती अलका जैन, श्री राजेश जैन  लोहिया, श्रीमती सोनम जैन द्वारा वितरित किए गए।



इस अवसर पर समाज के प्रधान श्री पदमचंद जैन, अकलंक शरणालय के प्रधान श्री अरविन्द जैन, राजकुमार जैन, प्रदीप जैन, राहुल जै़न, अमित जैन, सुरेंद्र जैन संरक्षिका श्रीमती शारदा जैन, पूनम जैन, सुधा जैन, अमिता जैन, निधि जैन, कैलाश जैन ऋषभ जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा रचित साहित्य के स्टॉल। श्रमदान हथकरघा, विद्यांजली के स्टॉल भी लगाए गए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति