ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी :: राजेश शर्मा :: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूप सिंह खरेरा, बावल विधानसभा, जिला रेवाड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में 55 सीटों पर जीत हासिल की जिसमें श्री राहुल गांधी जी कि भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस की गांधीजी और नेहरू जी के समय से चली आ रही चिरपरिचित विचारधारा का असर है। सभी देश के प्यारे बहनों को संबोधित करते हुए खरेरा जी ने लोगो को भारतीय जनता पार्टी के देश की मुख्य विचारधारा के विरुद्ध कार्य जैसे निजीकरण, विफल नोटबंदी, किसान आंदोलन, महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, वर्तमान के पहलवान आंदोलन एवम इसी तरह के अनेक विफल और समाज विरोधी कार्यों से देश को बचाने के लिए एकजुटता की अपील की। नौजवान, कर्मठ एवम समाज के प्रिय खरेरा जी ने हाथ से हाथ जोड़ो कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक में हुई इस अभूतपूर्व पूर्ण बहुमत जीत का श्रेय देश की जनता को दिया, इस मौके पर उन्होंने शुद्ध देसी घी के लड्डू बांटकर खुशी जताई। खरेरा जी ने पड़ोसी राज्य राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अनेक कार्य जैसे पुरानी पेंशन योजना बहाली, सर्व सुलभ मुफ्त चिकत्सा सुविधा, मुफ्त बिजली आदि गिनाए जो की राजस्थान की जनता में कांग्रेस की लहर दिखा रहा है, आने वाले समय 2024 कांग्रेस पार्टी का होगा एवम जिस प्रकार पार्टी ने कर्नाटक में जीत हासिल की उसी प्रकार पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में जीतने के इशारे दिए, खरेरा जी ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार का संकल्प सूत्र दिखाते हुए कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में हरियाणा में भी भारी मतों से को कांग्रेस पार्टी सीट निकलेगी और कांग्रेस की सरकार बनने के लिए बजरंग बली जी का आशीर्वाद लिया।
Home
Uncategories
Rewari News : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली प्रचंड जीत :: भूप सिंह खरेरा
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें