रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन। रेड क्रॉस संस्था और प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कैंप में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रेवाड़ी में रविवार को शहर के मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में रेवाड़ी प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सुबह दस बजे से दो बजे तक चले रक्तदान शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त जुटाने आई मेडिकल टीम में डॉक्टर अनुज, काउंसलर नरेश कुमार, स्टाफ नर्स पूजा यादव, प्रवेश, टेकनिशन रोहित, अनिल और सुनील शामिल रहे। इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
इस शिविर के प्रोजेक्ट इंचार्ज कैप्टन वीर सिंह यादव ने बताया कि शिविर में उक्त एसोसिएशन के प्रधान हरीश मलिक, कैप्टन वीर सिंह यादव, सुरेंद्र खुराना, राजबीर सिंह हिटलर एडवोकेट, विवेक शर्मा, यशपाल सैनी एडवोकेट, अनिल यादव, रामनिवास यादव, नीरज चावला, वेदप्रकाश बंसल, लव भूषण बत्रा, पिन्नू पंडित, अनिल अत्री, सुरेंद्र यादव पूर्व प्रधान, अजय यादव, रामकिशन यादव आदि शामिल हुए। बाद में सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। एसोसिएशन के प्रधान हरीश मलिक ने कहा कि उक्त संस्था लगातार अपने सामाजिक कार्य करती रहती है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है इससे बड़ा पुण्य का कोई दूसरा कार्य नहीं है क्योंकि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी के अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है तो इससे बड़ा दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता। इसलिए सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। शिविर में रक्त दाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रक्तदान के पश्चात उन्हें रिप्लेसमेंट दी गई और प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जो अपने आप में एक अनूठी मिसाल रही। सभी ने इसकी सराहना की। कुछ रक्तदाता तो ऐसे थे जो साठ से सत्तर बार रक्तदान कर चुके है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें