शहर के हुड्डा बाईपास स्थित गंगा सहाय मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया एवं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सुकन्या योजना के तहत अस्पताल में जन्मी 11 बच्चियों का खाता 1100 से उपहार स्वरूप खोल कर दिया गया। विदित है कि गंगा सहाय अस्पताल पिछले 17 साल से इस तरह के कार्यक्रम करता आ रहा है। बालिका के भविष्य के संवर्धन के लिए जिसके अंतर्गत अब तक 350 बच्चियों का खाता सुकन्या योजना के तहत खोला जा चुका है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर श्री रामेश्वर दास ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद यादव चेयरमैन पर्यटन विभाग, विशिष्ट अतिथि जिलाअध्यक्ष श्री प्रीतम चौहान जी एवं बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट सौरव जी रहे ।
इसके अतिरिक्त अनेकानेक गणमान्य अतिथि, भाजपा पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं कार्यक्रम की सराहना की। कैंप में लगभग 220 मरीजों की जांच निशुल्क की गई , कैंप में विशेष तौर पर कैंसर रोग, प्लास्टिक सर्जरी, दूरबीन से सर्जरी ,जनरल सर्जरी, मेडिसिन एवं स्त्री रोग के मरीज देखे गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें