ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेवाड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सदस्य प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में लड्डू बाटें एवम् पटाखे चला कर जश्न मनाया। इस मोकै पर प्रशांत भारद्वाज ने कहा की कर्नाटक में कांग्रेस को भारी जीत दिला कर वहाँ की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है ।
उन्होंने कहा कि देश अब बीजेपी कि फुट डालो और राज करो की राजनीति को समझ चुका है और इसका उदाहरण स्वयं प्रधानमंत्री ने बजरंगबली के नाम पर वोट माँगे लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया।
उन्होंने कहा कि नफ़रत के बाज़ार में हिमाचल प्रदेश के बाद अब कर्नाटक में भी राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान खुल गई है और अब यह मोहब्बत की दुकान आने वाले मध्यप्रदेश राजस्थान के चुनावों और 2024 में होने वाले हरियाणा के चुनावों के अलावा सारे देश में भी खुलेगी। देश अब इस बीजेपी की तानाशाह सरकार से दुखी होकर कांग्रेस की और देख रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें