ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम बांका के निर्देशानुसार परवरिश योजना के तहत कुष्ठ से हुए विकलांग ग्रेड 2 के मरीजों 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के आश्रित बच्चों को परवरिश योजना के अधीन प्रति बच्चे को ₹1000 प्रतिमाह एवं बाल इकाई संरक्षण के माध्यम से पेंशन का भुगतान क्या जा रहा है. जबकि वर्ष 2022 तक मात्र 51 बच्चे को ही परवरिश योजना से मिलने वाली सहायता राशि से लाभान्वित हुए हैं. जिसे लेकर वर्ष 2023 के मई महीने तक कुष्ठ के ग्रेड 2 विकलांगता वाले मरीजों के आश्रित बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु बांका डीएम अंशुल कुमार लगातार प्रयासरत है. जबकि बचे हुए आश्रित बच्चों को प्रति प्रक्रियाधीन है.इस इस आशय की जानकारी देते हुए जिला नाभिकीय संरचना के और अचिकित्सा सहायक मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सभी बैंक प्रबंधकों एवं संबंधित के साथ बैठकर योजना में बैंक खाता संबंधित
कठिनाइयों एवं आधार कार्ड संबंधित कठिनाइयों को सुगम बनाने के निर्देश के कारण ही परवरिश योजना से शत प्रतिशत चिन्हित योग्य लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सका है राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम बांका के अंतर्गत वर्तमान में कुल 442 मरीजों की चिकित्सा एम डी टी के माध्यम से की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले में कुष्ठ रोग प्रसार दर 10000 की आबादी 1.6% है. जबकि उन्मूलन का लक्ष्य एक या एक से कम प्रति 10000 की जनसंख्या है. वित्तीय वर्ष 2022/ 2023 में जिले में कुल 325 कुछ मरीजों को चिकित्सा प्रदान कर रोग मुक्त किया जा चुका है. वर्तमान में अप्रैल 9 मई माह में कुल 189 मरीजों को रोग मुक्त किया जा चुका है लगातार 3 वर्षों से जिले में उससे विकलांगता दर 0% अंकित की गई है जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित उन्मूलन लक्ष्य के अनुरूप है जिले में पोस्ट से प्रभावित 401 मरीजों को एमसीआर चप्पल एवं 81 विकलांग मरीजों को सेल्फ केरर किट उपलब्ध कराई गई है उन्होंने बताया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ योजना के तहत कुष्ठ से विकलांग ग्रेड 2 के मरीजों को सरकार की ओर से मासिक पेंशन 15 सो रुपए का भुगतान किया जाता है. जिसके अंतर्गत जिले में कुल 755 मरीजों को पेंशन का लाभ सामाजिक सुरक्षा विभाग से दिया जा रहा है. इस योजना से आश्रित परिवारों को लाभ दिलाने हेतु जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2024 तक कुष्ठ उन्मूलन का लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें