ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में शुक्रवार की देर शाम को गांव निवासी ध्रुव नारायण यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ने पेड़ में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अवस्थित नगरडीह मोड़ नहर के उत्तर नहर किनारे एक आम के पेड़ से रस्सी से लटका उसका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहां शव को देखने लोगों की भीड़ उमस पड़ी। जिसकी सूचना पाकर फुल्लीडुमर थाना के एएसआई महेंद्र सिंह दलबल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया.वहीं घटना का कारण पिता द्वारा मोबाइल से हर समय बातचीत
करने से मना करने पर डांट फटकार लगाया जाना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ध्रुव नारायण यादव को एक पुत्र सोनू एवं एक पुत्री है।जबकी पुत्री भी भागकर रिश्तेदार के यहाँ रह रही है। वहीं पीड़ित पिता ध्रुव की पत्नी का दो वर्ष पूर्व निधन होने के बाद उसने फिर दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। पुनः ध्रुवनारायण तीसरी शादी करने वाले थे.जबकी घर में पिता-पुत्र रहता था।और पुत्र सोनू पिता के मोबाइल से इधर-उधर किसी लड़की से बात करते रहता था। जिसके कारण शुक्रवार की दोपहर पिता ने उसे डांट फटकार लगाई जिसके बाद देर शाम सोनू एक आम के पेड़ में रस्सी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें