ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के वार्ड नम्बर 7 दौना गांव के ब्रह्मदेव पंडित, अमरजीत पंडित, रामदेव पंडित के घर में सोमवार की मध्य रात्रि अचानक आगलगी की घटना में पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना का कारण पटाखे से निकली चिंगारी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात्रि गांव होकर एक बारात गुजर रही थी, इसी दौरान बरातियों द्वारा पटाखे भी फोड़े जा रहे थे, वहीं पटाखे की चिंगारी से ब्रह्मदेव पंडित के घर के ऊपरी हिस्से वाली फुस के छप्पर में आग पकड़ ली, देखते ही देखते पटाखे की एक चिंगारी से लगी आग ने ब्रह्मदेव पंडित के घर के साथ-साथ अगल बगल स्थित दोनों पड़ोसियों के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। वहीं इस आगलगी की घटना में ब्रह्मदेव पंडित के घर में रखे अनाज, कपड़े, आभूषण, बर्तन, साइकिल, मोटरसाइकिल तथा करीब 50 हजार रुपए नकदी राशि सहित सारे समान जलकर राख होने की सूचना है। वहीं घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन के पहल पर आनन-फानन में 2 दमकल के सहारे आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपेट इतनी तीव्र थी कि घटनास्थल पर दमकल पहुंचने के पूर्व ही सब कुछ जलकर राख हो चुका
था। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घर में रखे नगदी, जेवर-जेवरात, बर्तन, पेटी-बक्से में रखे हुए सारे सामान जलकर राख होने के साथ-साथ घर के बाहर लगी पुआल की टाल को भी अपने आगोश में लेकर जलाकर राख कर दिया। वहीं आगलगी की इस घटना में घर में रखा एक भी सामान नहीं बच पाया है, यहां तक कि घर के परिसर में रखे साइकिल, मोटरसाइकिल, फर्नीचर, शीशम की लकड़ी, पलंग, बिछावन सभी जलकर राख हो गया है। आगलगी की इस घटना में पीड़ित परिवार का करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव पंडित की पत्नी घर में फाटक लगाकर सोई हुई थी, जिसे फाटक तोड़कर बाहर निकालते हुए जान बचाया गया है। इस आगलगी की घटना से दौना से सटे लकड़ा एवं झिकटा तीनों गांव के लोग रात भर जगकर आग बुझाने में सहयोग करने में लगे रहे। वहीं आगलगी की सूचना पर सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने हल्का राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने अग्नि पीड़ितों को जल्द आपदा राहत कोष से हर तरह का राहत सामग्री देने का आश्वासन दिया है। वहीं आग लगने की सूचना पर पंचायत की मुखिया चंदा रानी, पूर्व मुखिया मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, सरपंच पूनम देवी, पूर्व सरपंच सह सरपंच प्रतिनिधि जयराम सिंह, वार्ड सदस्य पिंकी देवी, प्रदीप दास, पिंकू उर्फ पंकज कुमार सिंह, राजू सिंह सहित तीनों गांव-टोले के लोग सामूहिक रूप से अग्नि पीड़ितों को आषाढ़ मास के तपती धूप, गर्म हवा को देखते हुए भोजन पानी राशन, त्रिपाल प्लास्टिक, बांस आदि की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। पंचायत की मुखिया चंदा रानी एवं पूर्व मुखिया जदयू नेता मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगलगी की इस घटना में अग्नि पीड़ित परिवारों के सदस्यों का सिर्फ शरीर पर पहना हुआ कपड़ा ही बचा हुआ है, बांकी घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। अग्नि पीड़ित परिवार को डीलर के सहयोग से तत्काल एक-एक बोरा गेहूं, चावल एवं मुखिया के सहयोग से बांस, त्रिपाल, सामियाना के सहारे पीड़ित परिवार के घर के छत को तत्काल धूप व वर्षा आदि से बचाव हेतुः ढकवाया जा रहा है, साथ ही मुखिया द्वारा पीड़ित परिवार को सर ढकने एवं पहनने के लिए कपड़े वस्त्र के अलावे चूड़ा-मुढ़ी, नमक, तेल, बर्तन आदि की व्यवस्था करवाया जा रहा है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें