Banka News: दहेज लोभी दानव ने दहेज के लिए गर्भवती नवविवाहिता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले में महिला हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है ताजा मामला रजौन थाना अंतर्गत चीलकावर गांव की है. जहां मंगलवार को 5 लाख दहेज के लिए गर्भवती नवविवाहिता महिला को उनके ही परिजनों सहित सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसमें गर्भवती नवविवाहिता के पेट और माथे में गंभीर चोटिल होकर घायल हो गई.जिसे आनन-फानन में गर्भवती नवविवाहिता को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां डॉ बृजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. पीड़ित गर्भवती महिलाएं मंगलवार देर संध्या रजौन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दिए आवेदन में कहा है की 2 मई 2022 को मेरी शादी चिलकावर निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र भानु कुमार से हिंदू रिती रिवाज से हुआ है. शादी के 3 महीने के बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा, अपने बाप से 5 लाख दहेज लाओ तब रखूंगा! की मांग करने लगा व बीच-बीच में बेरहमी से मारपीट करता था.बताया गया की 7 जून 2023 को मेरे पति भानु कुमार ने मुझे अपने मायके बाराहाट 

थाना क्षेत्र के चंगेरी छोड़ गया और बोला की वापस तब ही आना जब बाप 5 लाख दहेज देने को तैयार हो जाए. इस बीच 13 जून मंगलवार को दादाजी पिताजी और गांव के 5 सदस्यों के साथ मुझे लेकर ससुराल चिलकावर पहुंचा, जहां ससुराल पक्ष के पति सहित आधे दर्जन लोगों ने मुझे व मेरे परिजनों को देख आग बबूला हो गए. पति भानु कुमार ने मुझसे पूछा पैसे लाई हो, तो "पिताजी ने हाथ जोड़ मेरे पति भानु कुमार से कहा.. मेहमान जी हम पैसा कहां से देंगे. हम शादी करवाए हैं, यह आपका परिवार है" बातों बातों में ही पति भानु कुमार देवर सीटू कुमार जेठ संजय मंडल जेठानी मूर्ति देवी सब मिलकर मुझे और मेरे परिजनों को लात घुसे डंडे से बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया.वहीं रजौन थाने में मंगलवार को पीड़ित जख्मी नवविवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित आवेदन देकरकार्रवाई करनेकीगुहारलगाई है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की बात कही गई है.

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति