ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझगाय डरपा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मृतुंजय कुमार ने पंचायत अंतर्गत चकोलिया गांव अवस्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का एक साथ आधारशिला रखा. जहां 32 लाख की लागत से प्राथमिक विद्यालय की सौगात मुखिया जी ने अपने पंचायत के चकुलिया ग्राम वासियों को दिया. वहीं 5 लाख की लागत से आंगनवाड़ी केंद्र भी बनाने की आधारशिला रखी. इस मझगाय डरपा के युवा प्रखर तेज तर्रार मुखिया अतिथि देवो भव: का अनुपालन करते हुए अपने मित्र समाजसेवी मुकेश सिंह के साथ संयुक्त रूप से इन दोनों शिक्षा केंद्रों का एक साथ आधारशिला रखा. इस अवसर पर उनके साथ
पंचायत समिति सदस्य अशोक राव जी वार्ड सदस्य गौतम दास जी चाकुलिया ग्रामवासी सहित पंचायत वासी उपस्थित रहे. मंझगाय डरपा पंचायत के मुखिया सहमुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पंचायत के अंदर शिक्षा स्वास्थ्य और पानी की समस्या पर हमारा विशेष ध्यान है मैं चाहता हूं कि मैं अपने पंचायत के अंदर पंचायत वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से दूर रखू. जो हमारे क्षेत्राधिकार के अंदर आता है. मैं हर हमेशा अपने पंचायत वासियों के लिए सजग और तत्पर्य रहता हूं. इसी प्रकार हमने पंचायत में आरटीपीएस काउंटर भी लोगों के सुविधा के लिए खुलवाया. जिससे तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर दूर रजौन प्रखंड कार्यालय जाने में जो दिक्कतें पंचायत वासियों को होती थी, उससे निजात मिलता दिख रहा हैं.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें