Banka News: श्रावणी मेला को लेकर जिला स्तरीय बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। 4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर शनिवार 17 जून को बांका समाहरणालय के सभागार में जिला अधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश एडीएम माधव कुमार सिंह, उपायुक्त कौशलेंद्र कुमार, एसडीएम अरुण कुमार एवं वरीय पदाधिकारी के साथ जिले के सभी प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी वीडियो सी ओ एवं पुलिस प्राधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने श्रावणी मेला को विशेष ध्यान रखते हुए बताया गया 

कि शिवभक्त यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो जिसके लिए कांवरिया पथ में लगाए जाने वाले दुकानदारों को सर्वप्रथम संबंधित अंचल कार्यालय से रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करना पड़ेगा, साथ ही दुकान के आगे डस्टबिन लगाना, पानी का शौख्ता बनवाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा नशीली पदार्थ एवं गुटखा बेचे जाने की सूचना पर अभिलंब दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ चांदन प्रखंड के बीडियो राकेश कुमार सीओ प्रशांत शांडिल्य कटोरिया सीओ आरती भूषण आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति