ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले में बाइक चोरों ने लोगों की निंद हराम कर ही रखी है और तो और बांका पुलिस के भी आंखों में धुल झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ताजा मामला 15 जून क बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बन्धुआकुरावा थाना अंतर्गत हालमता गांव के हिमांशु यादव ने अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर 51 ऐफ 0835 से किसी केस के सिलसिले में भाई मैनेजर यादव एवं बहन कविता देवी के साथ गुरुवार को बांका सिविल कोर्ट गया था और अपने मोटरसाइकिल सिविल कोर्ट के बाहर खड़ी कर वकील से मिलने
चला गया। इसी बीच कुछ देर बाद किसी काम को लेकर हिमांशु यादव बाहर आया तो देखा कि उक्त स्थल पर बाइक नहीं है। जबकि बाइक का ताला लॉक कर दिया था। बावजूद अज्ञात चोर घटना को अंजाम देने में सफल हो गया। घटना से आहत पीड़ित हिमांशु यादव आदि कोर्ट परिसर के आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद भी मोटरसाइकिल का कोई अता पता नहीं चलने के बाद थक हार कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध बांका टाउन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। घटना को लेकर बांका पुलिस छानबीन में जुट गई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें