ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के रजौन थाना अंतर्गत पुनसिया बाजार में ट्यूशन पढ़ने गई 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा गायब होने की बात बताई गई है.परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला. इसे लेकर गुरुवार को गायब छात्रा की मां ने रजौन थाने में आवेदन देकर पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.आवेदन में बताया गया है की पुनसिया बाजार में ही घर के कुछ दूरी पर मेरी पुत्री पढ़ने के लिए ट्यूशन गई हुई थी. जहां से वह गायब हो गई है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका. ट्यूशन टीचर से भी पूछने पर तो बताया कि ट्यूशन पढ़ने आई थी लेकिन बीच में ही किताब लाने का बहाना कर,यहां से चली गई. फिर लौटकर नहीं
आई. वही सूत्र बताते हैं कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है. ज्ञात हो कि 2023 में पुनसिया बाजार व आसपास के गांव से आधे दर्जन से अधिक बालिग-नाबालिग लड़कियों ने अपने मम्मी पापा का घर छोड़, प्रेमी का दामन थाम लिया, जो आज कहीं ना कहीं अपने आप को कष्टमय महसूस कर रही है. और शादी के चंद दिनों के बाद से ही गृह कलेह प्रारंभ हो गया है. वहीं गायब नाबालिक छात्रा के परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं. रजौन थानाध्यक्ष से अपने गायब पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें