ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव से पुलिस ने बुधवार की देर रात एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिरैया गांव के मनोज यादव का पुत्र कारगिल यादव देर गांव में अवैध देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। तथा लोगों के बीच दहशत फैला रहा था।
ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने हथियार दिखाते हुए डराने लगा। इससे गांव के लोग आक्रोशित हो गए तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बुधवार की देर रात में गश्ती कर रहे एएसआई मनोज कुमार ने गांव पहुंच कर देशी कट्टे को जब्त कर युवक को हिरासत में लेकर थाना पहुंचे। जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसका कोविड टेस्ट करवा कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें