ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले भर में आए दिन धरल्ले से झारखंड से दर्जनों पैसेंजर वहान में अवैध सामान लोड कर जयपुर जमदाहा मार्ग से वाहन बिहार प्रवेश कर रहे हैं इतना ही नहीं बिना बेल्ट लगाए हुए चालकों द्वारा वहांन का परिचालन किया जा रहा है कुछ वाहन में नाबालिक चालक व उप चालक भी रखा गया है चालक के केबिन में उप चालक के एक सीट पर दो से तीन पैसेंजर को बैठाया जा रहा है और वाहन में ऊपर अवैध समान वहांन से भी डब्ल उचाई लोड करके नीचे खचाखच पैसेंजर 10 से 12 सीट के जगह में 20 से 25 पैसेंजर भरकर वाहन को परिचालन
किया जा रहा है जो कभी भी दुर्घटना हो सकती है अवैध समान में महुआ ओरिया खाद व सैकड़ों लीटर झारखंड से डीजल पेट्रोल लाया जा रहा है जो बिहार सरकार को नुकसान हो रही है जानकारी के अनुसार भोला यादव महेंद्र यादव निरंजन राय सहित अन्य ने बोला यह सब वाहन में सफर करना भी डर लगता है लेकिन महिलाएं बच्चे और कुछ लोगों को मजबूर में सफर करना ही पड़ता है जिस पर प्रशासन से पैसेंजर वाहन में समान लोड करना मना करने का अपील किया है कहते हैं थाना अध्यक्ष आलोक कुमार मुझे भी सूचना मिला है जयपुर के बायपास से चोरी-छिपे ओवरलोड अवैध सामान लोड कर वाहन का परिचालन हो रही है जिसको जल्द ही करवाई किया जाएगा।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें