ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका जिले में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जयपुर थाना की है जहां जयपुर पुलिस ने सुबह गस्ती अभियान के तहत थाना क्षेत्र की चांदन नदी के गरुड़ा घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव कर कर भाग रहे पलनिया गांव के समीप से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त करने में जयपुर थाना कामयाबी हासिल की है. साथ ही चालक को जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गरुडा घाट से अवैध तरीके से बालू की उठाव हो रही है जिसकी सूचना पर
कार्रवाई किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक संतोष यादव पिता स्वर्गीय चुटर यादव ग्राम पड़रिया एवं उप चालक गौतम कुमार पिता हरेंद्र यादव ग्राम कल्होडिया बताया गया. हालांकि पुलिस आने की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास किया जिसे जयपुर थाना के अवर निरीक्षक कमलेश सिंह एवं पुलिस बल द्वारा काफी दूर खदेड़ने के बाद ट्रैक्टर चालक सहित बालू लदे ट्रैक्टर जप्त करने में कामयाबी हासिल की . इस संबंध में जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि जप्त ट्रैक्टर एवं गिरफ्तार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें