ब्युरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के अमरपुर- शाहकुंड पथ पर बुधवार को किरणपुर मोड़ के समीप पुल पर बैठे तीन लोगों को अनियंत्रित हाईवा कुचल डाला। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया, जहां डॉ नवल कुमार साह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी 55 वर्षीय लुखो रजक के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान विश्वासपुर वर्षीय 80 बुजुर्ग राम
लखन, एक और जख्मी बुजुर्ग किरणपुर गांव निवासी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह तीनों टहलने के लिए निकला हुआ था। टहलने के क्रम में किरणपुर मोड़ के पास बैठा हुआ था। उसी क्रम में अनियंत्रित हाईवा ने तीनों को कुचल डाला। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. और भागलपुर शाहकुंड मुख्य मार्ग को घंटों अवरुद्ध कर दिया। जानकारी मिलते ही शाहकुंड प्रखंड के सीओ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर करवाई व मुआवजा का आश्वासन देते हुए जाम को हटवाया तथा शाहकुंड पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें