ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बांका में एक बार फिर शादी के नीयत से एक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत लड़की के परिजन ने गांव के ही एक युवक पर शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण का मामला मंगलवार को रजौन थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रजौन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से घर से निकली किशोरी वापस लौट कर घर नहीं पहुंची. काफी खोजबीन के बाद जब लड़की का कोई अता पता नहीं मिला.
तो लड़की के भाई ने रजौन पुलिस को लिखित आवेदन में सूचित किया कि मेरी बहन घर में अकेली थी, मैं किसी काम से बाहर गया हुआ था. जब घर वापस आया तो वह घर पर नहीं थी. आसपास के सगे संबंधियों व पास पड़ोसियों से पूछताछ में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं प्राप्त होने पर लिखित आवेदन रजौन थाने को दे रहा हूं. पूछताछ के क्रम में पता चला कि से गांव के ही एक लड़के ने अगवा कर लिया है।"क्या कहते हैं थानाध्यक्ष"
किशोरी के गायब होने के मामले में किशोरी के भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है.मामले की छानबीन की जा रही है.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें