ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले में अवैध बालू का कारोबार प्रशासन की देखरेख में फल फूल रहा है. बालू के अवैध खनन के दौरान गोलीबारी मौत दुर्घटना आम सी बात है. ताजा मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक बालू घाट पर सोमवार देर रात्रि करीब 2:00 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के झुंड ने शौच करने के दौरान, एक व्यक्ति को रौंद डाला. जिससे मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मादाचक निवासी 50 वर्षीय शमी साह के रूप में की गई है. घटना के बाद से आनन-फानन में दर्जनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चांदन नदी से भाग निकले.
और रात से ही बालू माफिया मामले को में नीचे करने में लगे हुए हैं.मृतक के भाई रामविलास साह ने बताया, मैं पास में ही खेत में पटवन कर रहा था. उसी समय मेरा भाई शमी साह मादाचक बालू घाट के पास सोमवार की देर रात्रि करीब 2:00 शौच के लिए बैठा था. इसी दौरान करीब दो दर्जन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के झुंड ने शमी साह रौंद डाला, घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना परिजन सहित अमरपुर थाने को दी. परिजनों ने घायल अवस्था में आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ विद्यासागर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें